Thursday, December 27, 2012

नवबर्ष 2013

नवबर्ष पर आप सभी हार्दिक शुभकामनाएं !!!
"2013 आप के लिए ढेरों खुशियाँ लाये,
करता हूँ सब के लिए यही दुआयें।
ऐसा हो कुछ  बर्ष 2013 (दो हजार तेरह),
जो कुछ हो सबका का हो, न तेरा न मेरा।
निस्वार्थ भाव से कुछ कर दिखाएँ सब,
कि 13 का अंक होता नहीं अशुभ ।"

© रवि कुमार सिंह 



एक नज़र

Photo: आज सर्वाधिक प्रचलित शब्द
है,माडर्न होना या आधुनिक जीवन
जीना..बच्चे ,बूढ़े,युवा,स्त्री -पुरुष
सब एक ही दिशा में दौड़ लगते नज़र
आते हैं, ऐसा लगता है कि उनको एक
ही भय है, कि कहीं हम इस रेस में पिछड न जाएँ.यही कारण
है,हमारा रहन-
सहन,वेशभूषा ,वार्तालाप का ढंग सब
बदल रहा है.ग्रामीण जीवन व्यतीत
करने वाले भी किसी भी शहरी के
समक्ष स्वयं को अपना पुरातन चोला उतारते नज़र आते
हैं.ऐसा लगता है कि अपने पुराने
परिवेश में रहना कोई अपराध है. समय के साथ परिवर्तन
स्वाभाविक है,बदलते परिवेश में
समय के साथ
चलना अनिवार्यता है.भूमंडलीकरण
के इस युग में जब “कर
लो दुनिया मुट्ठी में “का उद्घोष सुनायी देता है,तो हम स्वयं
को किसी शिखर पर खड़ा पाते हैं.
आज मध्यमवर्गीय
भारतवासी भी फोन ,इन्टरनेट,
आधुनिक वस्त्र-विन्यास ,खान-
पान ,जीवन शैली को अपना रहा है. वह नयी पीढ़ी के क़दमों के साथ
कदम मिलाना चाहता है.आज
बच्चों को भूख लगने पर
रोटी का समोसा बनाकर,या माखन
पराठा नहीं दिया जाता,डबलरोटी,
पिज्जा,बर्गर ,कोल्ड ड्रिंक दिया जाता है,गन्ने
का रस,दही की लस्सी का नाम
यदा कदा ही लिया जाता है.
आधुनिकतम सुख-
सुविधा,विलासिता के साधन
अपनी अपनी जेब के अनुसार सबके घरों में हैं.बच्चे अंग्रेजी माध्यम के
स्कूलों में मोटा डोनेशन देकर पढाये
जा रहे हैं. परन्तु इतना सब कुछ होने
पर भी हमारे विचार वहीँ के वहीँ हैं.
फिल्मों से यदि कुछ सीखा है
तो किसी लड़की को सड़क पर देखते ही फ़िल्मी स्टाईल में उसपर
कोई फब्ती कसना,अवसर मिलते
ही उसको अपनी दरिंदगी का
शिकार बनाना, ,अपराध के
आधुनिकतम तौर तरीके
सीखना ,शराब सिगरेट में धुत्त रहना आदि आदि ……. और हमारे
विचार आज
भी वही .पीडिता को ही
अपराधिनी मान लेना (यहाँ तक
कि उसके परिजनों द्वारा भी)
,अंधविश्वासों से मुक्त न हो पाना,लड़की के जन्म
को अभिशाप मानते हुए कन्या भ्रूण
हत्या जैसे पाप में लिप्त होना,दहेज
के लिए भिखारी बन एक
सामजिक समस्या उत्पन्न
करना आदि आदि .ये कलंक सुशिक्षित शहरी समाज के माथे के
घिनौने दाग हैं. आज समाचार पत्र में
पढ़ा कि अमेरिकी राष्ट्रपति
बराक ओबामा अपने देश में घटित
बच्चों के सामूहिक हत्याकांड से
व्यथित हैं,और कड़े से कड़े कदम
उठाने के लिए योजना बना रहे हैं. और निश्चित रूप से वहाँ इस
घटना की पुनरावृत्ति बहुत शीघ्र
नहीं होगी ,दूसरी ओर हमारे देश में
बलात्कार,किसी भी बहिन,बेटी
की इज्जत सरेआम नीलाम होने
जैसी घटनाएँ आम होती जा रही हैं.जिनमें से
अधिकांश पर तो पर्दा डाल
दिया जाता है, जो राजधानी,कोई
भी गाँव ,क़स्बा,महानगर ,छोटे शहर
की सीमाओं में बंधी हुई
नहीं हैं,सुर्ख़ियों में तब आती है,जब मीडिया की सुर्खी बन
जाती है,या फिर किसी वी आई
पी परिवार से सम्बन्धित
घटना होती है. पूर्वी उत्तरप्रदेशवासिनी ,देहरादून
से पेरामेडिकल
की छात्रा ,जो अकेली नहीं अपने
मित्र के साथ राजधानी दिल्ली में
रात को 9.30 बजे चलती बस में
सामूहिक बलात्कार ,उत्पीडन का शिकार बनी और
दोनों की बर्बर तरीके से पिटाई के
बाद उनको बस से नीचे फैंक
दिया गया.अब लड़की बदतर जीवन
कम मौत के दोराहे पर
खड़ी है,,जहाँ सर्वप्रथम तो उसके जीवन
का भरोसा नहीं ,यदि मेडिकल
सुविधाओं के कारण जीवन बच
भी गया तो तन +मन दोनों से
ही घायल वो अपना शेष जीवन
व्यतीत करने को अभिशप्त होगी. इसके पश्चात एक अन्य समाचार
पढ़ा जो इस घटना के बाद का ही है, चलती बस में युवती के साथ गैंगरेप के बाद दिल्ली में दो और बलात्कार के मामले सामने आए हैं। पहला, पूर्वी दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाके का है, जहां एक युवक ने पड़ोस में रहने वाली लड़की के घर में घुसकर उसका बलात्कार किया और पुलिस को बताने पर तेजाब डालने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी जब घर में घुसा तो लड़की अकेली थी, परिवारवालों के घर लौटने पर पीड़ित ने घटना के बारे में उन्हें बताया। घरवालों की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लड़के को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दूसरी घटना, पुरानी दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके की है, जहां एक वहशी ने पड़ोस में रहने वाली सिर्फ 6 साल की बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाया। चादंनी महल पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस ने बच्ची का मेडिकल कराया, जिसमें बलात्कार की पुष्टि होते ही आरोपी रशीद को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को तीस हजारी कोर्ट में पेश किया गया है। पिछले 48 घंटे में दिल्ली में बलात्कार की यह तीसरी घटना है। इस प्रकार ,एक रूटीन के रूप में ऐसे
समाचार प्राय सुनने और पढ़ने
को मिलते हैं.कुछ दिन विशेष
कवरेज मिलती है,कुछ घोषणाएँ
की जाती हैं,महिला संगठन आवाज
बुलंद करते हैं,और फिर वही. .एक प्रश्न उठता है कि इस असाध्य रोग
का निदान क्या है?
यद्यपि कोई भी सजा,कोई भी आर्थिक सहारा किसी पीडिता का जीवन तो नहीं संवार सकता,तथापि बलात्कार के अपराधी को जिस कठोर दंड की संस्तुति की जाती है,वह है,फांसी,परन्तु फांसी से अपराध तो खत्म होगा नहीं ,वैसे भी हमारे देश में फांसी की सजा लागू होने में वर्षों व्यतीत हो जाते हैं,और इतने समय पश्चात तो आम आदमी की स्मृति से वो घटनाएँ धूमिल होने लगती हैं. अतः दंड इतना कठोर हो फांसी या कोई अन्य ऐसा दंड जिसकी कल्पना मात्र से बलात्कारी का रोम रोम काँप जाए. कठोरतम क़ानून ,त्वरित न्याय,जिसके अंतर्गत ऐसी व्यवस्था हो कि न्याय अविलम्ब हो. सशस्त्र महिला पुलिस की संख्या में वृद्धि,अपनी सेवाओं में लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों का निलंबन ,सी सी टी वी कैमरे ,निष्पक्ष न्याय मेरे विचार से सरकारी उपाय हो सकते हैं.जब तक हमारे देश में न्यायिक प्रक्रिया इतनी सुस्त रहेगी अपराधी को कोई भी भय नहीं होगा,सर्वप्रथम तो इस मध्य वो गवाहों को खरीद कर या अन्य अनैतिक साधनों के बल पर न्याय को ही खरीद लेता है .अतः न्यायिक प्रक्रिया में अविलम्ब सुधार अपरिहार्य है., अन्यथा तो आम स्मृतियाँ धूमिल पड़ने लगती हैं और सही समय पर दंड न मिलने पर पीडिता और उसके परिवार को तो पीड़ा सालती ही है,शेष कुत्सित मानसिकता सम्पन्न अपराधियों को भी कुछ चिंता नहीं होती.दंड तो उसको मिले ही साथ ही उस भयंकर दंड का इतना प्रचार हो कि सबको पता चल सके महिलाओं की आत्मनिर्भरता ,साहस और कोई ऐसा प्रशिक्षण उनको मिलना चाहिए कि छोटे खतरे का सामना वो स्वयम कर सकें ,विदेशों की भांति उनके पास मिर्च का पावडर या ऐसे कुछ अन्य आत्म रक्षा के साधन अवश्य होने चाहियें. मातापिता को भी ऐसी परिस्थिति में लड़की को संरक्षण अवश्य प्रदान करना चाहिए.साथ ही संस्कारों की घुट्टी बचपन से पिलाई जानी चाहिए,जिससे आज जो वैचारिक पतन और एक दम माड बनने का जूनून जो लड़कियों पर हावी है,उससे वो मुक्त रह सकें. ऐसे पुत्रों का बचाव मातापिता द्वारा किया जाना पाप हो अर्थात मातापिता भी ऐसी संतानों को सजा दिलाने में ये सोचकर सहयोग करें कि यदि पीडिता उनकी कोई अपनी होती तो वो अपराधी के साथ क्या व्यवहार करते ,साथ ही सकारात्मक संस्कार अपने आदर्श को समक्ष रखते हुए बच्चों को दिए जाएँ.. एक महत्वपूर्ण तथ्य और ऐसे अपराधी का केस कोई अधिवक्ता न लड़े ,समाज के सुधार को दृष्टिगत रखते हुए अधिवक्ताओं द्वारा इतना योगदान आधी आबादी के हितार्थ देना एक योगदान होगा. जैसा कि ऊपर लिखा भी है पतन समाज के सभी क्षेत्रों में है,अतः आज महिलाएं भी निहित स्वार्थों के वशीभूत होकर या चर्चित होने के लिए कभी कभी मिथ्या आरोप लगती हैं,ऐसी परिस्थिति में उनको भी सजा मिलनी चाहिए. एक तथ्य और किसी नेत्री ने आज कहा कि दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा के विशेष प्रबंध होने चाहियें.केवल दिल्ली में ही भारत नहीं बसता ,सुरक्षा प्रबंध सर्वत्र होने चाहियें .
आज सर्वाधिक प्रचलित शब्द
है,माडर्न होना या आधुनिक जीवन
जीना..बच्चे ,बूढ़े,युवा,स्त्री -पुरुष
सब एक ही दिशा में दौड़ लगते नज़र
आते हैं, ऐसा लगता है कि उनको एक
ही भय है, कि कहीं हम इस रेस में पिछड न जाएँ.यही कारण
है,हमारा रहन-
सहन,वेशभूषा ,वार्तालाप का ढंग सब
बदल रहा है.ग्रामीण जीवन व्यतीत
करने वाले भी किसी भी शहरी के
समक्ष स्वयं को अपना पुरातन चोला उतारते नज़र आते
हैं.ऐसा लगता है कि अपने पुराने
परिवेश में रहना कोई अपराध है. समय के साथ परिवर्तन
स्वाभाविक है,बदलते परिवेश में
समय के साथ
चलना अनिवार्यता है.भूमंडलीकरण
के इस युग में जब “कर
लो दुनिया मुट्ठी में “का उद्घोष सुनायी देता है,तो हम स्वयं
को किसी शिखर पर खड़ा पाते हैं.
आज मध्यमवर्गीय
भारतवासी भी फोन ,इन्टरनेट,
आधुनिक वस्त्र-विन्यास ,खान-
पान ,जीवन शैली को अपना रहा है. वह नयी पीढ़ी के क़दमों के साथ
कदम मिलाना चाहता है.आज
बच्चों को भूख लगने पर
रोटी का समोसा बनाकर,या माखन
पराठा नहीं दिया जाता,डबलरोटी,
पिज्जा,बर्गर ,कोल्ड ड्रिंक दिया जाता है,गन्ने
का रस,दही की लस्सी का नाम
यदा कदा ही लिया जाता है.
आधुनिकतम सुख-
सुविधा,विलासिता के साधन
अपनी अपनी जेब के अनुसार सबके घरों में हैं.बच्चे अंग्रेजी माध्यम के
स्कूलों में मोटा डोनेशन देकर पढाये
जा रहे हैं. परन्तु इतना सब कुछ होने
पर भी हमारे विचार वहीँ के वहीँ हैं.
फिल्मों से यदि कुछ सीखा है
तो किसी लड़की को सड़क पर देखते ही फ़िल्मी स्टाईल में उसपर
कोई फब्ती कसना,अवसर मिलते
ही उसको अपनी दरिंदगी का
शिकार बनाना, ,अपराध के
आधुनिकतम तौर तरीके
सीखना ,शराब सिगरेट में धुत्त रहना आदि आदि ……. और हमारे
विचार आज
भी वही .पीडिता को ही
अपराधिनी मान लेना (यहाँ तक
कि उसके परिजनों द्वारा भी)
,अंधविश्वासों से मुक्त न हो पाना,लड़की के जन्म
को अभिशाप मानते हुए कन्या भ्रूण
हत्या जैसे पाप में लिप्त होना,दहेज
के लिए भिखारी बन एक
सामजिक समस्या उत्पन्न
करना आदि आदि .ये कलंक सुशिक्षित शहरी समाज के माथे के
घिनौने दाग हैं. आज समाचार पत्र में
पढ़ा कि अमेरिकी राष्ट्रपति
बराक ओबामा अपने देश में घटित
बच्चों के सामूहिक हत्याकांड से
व्यथित हैं,और कड़े से कड़े कदम
उठाने के लिए योजना बना रहे हैं. और निश्चित रूप से वहाँ इस
घटना की पुनरावृत्ति बहुत शीघ्र
नहीं होगी ,दूसरी ओर हमारे देश में
बलात्कार,किसी भी बहिन,बेटी
की इज्जत सरेआम नीलाम होने
जैसी घटनाएँ आम होती जा रही हैं.जिनमें से
अधिकांश पर तो पर्दा डाल
दिया जाता है, जो राजधानी,कोई
भी गाँव ,क़स्बा,महानगर ,छोटे शहर
की सीमाओं में बंधी हुई
नहीं हैं,सुर्ख़ियों में तब आती है,जब मीडिया की सुर्खी बन
जाती है,या फिर किसी वी आई
पी परिवार से सम्बन्धित
घटना होती है. पूर्वी उत्तरप्रदेशवासिनी ,देहरादून
से पेरामेडिकल
की छात्रा ,जो अकेली नहीं अपने
मित्र के साथ राजधानी दिल्ली में
रात को 9.30 बजे चलती बस में
सामूहिक बलात्कार ,उत्पीडन का शिकार बनी और
दोनों की बर्बर तरीके से पिटाई के
बाद उनको बस से नीचे फैंक
दिया गया.अब लड़की बदतर जीवन
कम मौत के दोराहे पर
खड़ी है,,जहाँ सर्वप्रथम तो उसके जीवन
का भरोसा नहीं ,यदि मेडिकल
सुविधाओं के कारण जीवन बच
भी गया तो तन +मन दोनों से
ही घायल वो अपना शेष जीवन
व्यतीत करने को अभिशप्त होगी. इसके पश्चात एक अन्य समाचार
पढ़ा जो इस घटना के बाद का ही है, चलती बस में युवती के साथ गैंगरेप के बाद दिल्ली में दो और बलात्कार के मामले सामने आए हैं। पहला, पूर्वी दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाके का है, जहां एक युवक ने पड़ोस में रहने वाली लड़की के घर में घुसकर उसका बलात्कार किया और पुलिस को बताने पर तेजाब डालने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी जब घर में घुसा तो लड़की अकेली थी, परिवारवालों के घर लौटने पर पीड़ित ने घटना के बारे में उन्हें बताया। घरवालों की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लड़के को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दूसरी घटना, पुरानी दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके की है, जहां एक वहशी ने पड़ोस में रहने वाली सिर्फ 6 साल की बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाया। चादंनी महल पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस ने बच्ची का मेडिकल कराया, जिसमें बलात्कार की पुष्टि होते ही आरोपी रशीद को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को तीस हजारी कोर्ट में पेश किया गया है। पिछले 48 घंटे में दिल्ली में बलात्कार की यह तीसरी घटना है। इस प्रकार ,एक रूटीन के रूप में ऐसे
समाचार प्राय सुनने और पढ़ने
को मिलते हैं.कुछ दिन विशेष
कवरेज मिलती है,कुछ घोषणाएँ
की जाती हैं,महिला संगठन आवाज
बुलंद करते हैं,और फिर वही. .एक प्रश्न उठता है कि इस असाध्य रोग
का निदान क्या है?
यद्यपि कोई भी सजा,कोई भी आर्थिक सहारा किसी पीडिता का जीवन तो नहीं संवार सकता,तथापि बलात्कार के अपराधी को जिस कठोर दंड की संस्तुति की जाती है,वह है,फांसी,परन्तु फांसी से अपराध तो खत्म होगा नहीं ,वैसे भी हमारे देश में फांसी की सजा लागू होने में वर्षों व्यतीत हो जाते हैं,और इतने समय पश्चात तो आम आदमी की स्मृति से वो घटनाएँ धूमिल होने लगती हैं. अतः दंड इतना कठोर हो फांसी या कोई अन्य ऐसा दंड जिसकी कल्पना मात्र से बलात्कारी का रोम रोम काँप जाए. कठोरतम क़ानून ,त्वरित न्याय,जिसके अंतर्गत ऐसी व्यवस्था हो कि न्याय अविलम्ब हो. सशस्त्र महिला पुलिस की संख्या में वृद्धि,अपनी सेवाओं में लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों का निलंबन ,सी सी टी वी कैमरे ,निष्पक्ष न्याय मेरे विचार से सरकारी उपाय हो सकते हैं.जब तक हमारे देश में न्यायिक प्रक्रिया इतनी सुस्त रहेगी अपराधी को कोई भी भय नहीं होगा,सर्वप्रथम तो इस मध्य वो गवाहों को खरीद कर या अन्य अनैतिक साधनों के बल पर न्याय को ही खरीद लेता है .अतः न्यायिक प्रक्रिया में अविलम्ब सुधार अपरिहार्य है., अन्यथा तो आम स्मृतियाँ धूमिल पड़ने लगती हैं और सही समय पर दंड न मिलने पर पीडिता और उसके परिवार को तो पीड़ा सालती ही है,शेष कुत्सित मानसिकता सम्पन्न अपराधियों को भी कुछ चिंता नहीं होती.दंड तो उसको मिले ही साथ ही उस भयंकर दंड का इतना प्रचार हो कि सबको पता चल सके महिलाओं की आत्मनिर्भरता ,साहस और कोई ऐसा प्रशिक्षण उनको मिलना चाहिए कि छोटे खतरे का सामना वो स्वयम कर सकें ,विदेशों की भांति उनके पास मिर्च का पावडर या ऐसे कुछ अन्य आत्म रक्षा के साधन अवश्य होने चाहियें. मातापिता को भी ऐसी परिस्थिति में लड़की को संरक्षण अवश्य प्रदान करना चाहिए.साथ ही संस्कारों की घुट्टी बचपन से पिलाई जानी चाहिए,जिससे आज जो वैचारिक पतन और एक दम माड बनने का जूनून जो लड़कियों पर हावी है,उससे वो मुक्त रह सकें. ऐसे पुत्रों का बचाव मातापिता द्वारा किया जाना पाप हो अर्थात मातापिता भी ऐसी संतानों को सजा दिलाने में ये सोचकर सहयोग करें कि यदि पीडिता उनकी कोई अपनी होती तो वो अपराधी के साथ क्या व्यवहार करते ,साथ ही सकारात्मक संस्कार अपने आदर्श को समक्ष रखते हुए बच्चों को दिए जाएँ.. एक महत्वपूर्ण तथ्य और ऐसे अपराधी का केस कोई अधिवक्ता न लड़े ,समाज के सुधार को दृष्टिगत रखते हुए अधिवक्ताओं द्वारा इतना योगदान आधी आबादी के हितार्थ देना एक योगदान होगा. जैसा कि ऊपर लिखा भी है पतन समाज के सभी क्षेत्रों में है,अतः आज महिलाएं भी निहित स्वार्थों के वशीभूत होकर या चर्चित होने के लिए कभी कभी मिथ्या आरोप लगती हैं,ऐसी परिस्थिति में उनको भी सजा मिलनी चाहिए. एक तथ्य और किसी नेत्री ने आज कहा कि दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा के विशेष प्रबंध होने चाहियें.केवल दिल्ली में ही भारत नहीं बसता ,सुरक्षा प्रबंध सर्वत्र होने चाहियें .

Thursday, November 29, 2012

पर क्यूँ

मेरी मोहब्बत का ऐसा हाल हुआ,
किसी से बयाँ न कर पाया।
न उसकी यादों ने जीने दिया,
और न जमाने के डर से मर पाया।

चलती है जहाँ तेरी बात,
मैं चुप सा हो जाता हूँ;
तेरे दिए जख्मों को मैं,
किसी को दिखा भी नहीं पाया।
गर करूँगा तेरी बुराई मैं,
तो लोग मुझ पे हसेंगे;
कहेंगे-इस बेवफा के लिए,
छोड़ा तूने अपना साया।

इसलिए दर्द-ए-दिल को,
दबाकर रखा है सीने में।
तेरी यादों को ही मैंने;
अब हमसफ़र अपना बनाया।
मुझे मालूम है तू अबतक,
मुझे दिल से भुला चुकी होगी ;
'वो पागल तो मर चूका होगा अब तक'
इस तरह दिल को समझा चुकी होगी।

न जाने फिर क्यूँ तू मुझसे ,
भुलाई नहीं जाती?
तुझे तो नहीं आती मेरी याद,
पर क्यूँ मैं तुझे?
अभी तक नहीं भुला पाया।

मेरा-तेरा

मंजिलें भी तेरी थी और रास्ता भी तेरा,
तेरा प्यार पा लूँ, बस यही था सपना मेरा।
मेरे साथ रहने की कसम भी तेरी थी, 
फिर अकेला छोड़ जाने का था खयाल भी तेरा।
हाथों में हाथ लेकर मुझे हँसाने की सोच भी तेरी थी,
मेरी आँखों में आँसू देने का सिलसिला भी तेरा।

मैं क्यूँ यहाँ तनहा रह गया?
मेरा दिल सवाल करता है;
किस्मत तो तेरी थी,
पर क्या खुदा भी था तेरा?

खुदा बोला तेरे और मेरे बारे में  -
तुझे खुदा बनाने की गलती मेरी थी,
तुझ पर यकीन करने का ख्याल भी मेरा।
तुझे क्या गम होगा मेरे जाने का,
सच्चा प्यार तेरा नहीं, सच्चा प्यार तो था सिर्फ मेरा।

Sunday, November 25, 2012

किस के लिए लिखूं?

    मैं अभी-अभी एक पार्टी अटेंड करके वापस लौटा हूँ। गया तो था अपने अकेलेपन को दूर करने लेकिन वहां पहुँच कर तो और भी अकेलापन महसूस करने लगा और बिना कुछ खाए-पिए जल्दी ही वापस आ गया। दिल में बेचैनी हो रही थी क्योंकि पार्टी ने कुछ पुराने पलों की याद दिलाकर जख्मो को ताज़ा हवा दे दी। वापस आकर दिल को सुकून नही मिला तो कुछ लिखने बैठ गया। सर में बहुत तेज दर्द भी है इसलिए कुछ करने का मन तो नही है। सोच रहा हूँ सुबह लिख लूँगा परन्तु फिर तो फिर ही होता है। कबीरददास जी ने भी कहा है- "काल करे सो आज कर, आज करे सो अब ...." इसलिए मैंने सोच लिया कि जो लिखना है वह सब अभी लिख देता हूँ ....

Thursday, November 22, 2012

अतीत के पन्ने

आज की रात मैं एकदम से हडबड़ा कर उठ बैठा और सोचने लगा कि मुझे क्या करना चाहिए। वो बहुत बड़ी मुशीबत में है। 

Tuesday, November 20, 2012

मैंने जीना सीख लिया ...

हाँ तुझे ही बता रहा हूँ मैं ...

जिन्दगी भर धोखे खायेगा तू। कहा जाता है- "जैसी करनी वैसी भरनी"
आज जिसके लिए तू वफादार बनता फिर रहा है, उसमे इतनी भी अकल नहीं होगी क्या? कि कल तू मेरे साथ था और आज उसके साथ। परन्तु वह तुझे क्यों गलत कहेगा? वह जनता है कि जब तक मजे लेने हैं तब तक ले लूँ। फ्री में मिल रहे हैं, कल को तुझ जैसा बेवकूफ कहा मिलने वाला है। एक बात तुझे बता दूँ-  वह भी जनता है की  तू वैश्या बन गया है। और ऐसी वैश्या जिसके लिए उसे कुछ खर्च भी नहीं करना पड़ रहा। वह तुझे जूठे प्रोमिस कर-कर के तेरी ज़िन्दगी को जहन्नुम बना देगा। अभी तो तुझे मेरी बात शूल की तरह चुभ रही होंगी, लेकिन एक दिन तुझे एहसास जरुर होगा।उस दिन तुझे मेरी बाते, आदते भाने लगेंगी। आज तो तू यही कहेगा की- तू बहुत नीच है। अरे तू क्या जाने प्यार क्या होता है। मेरा ढेर सारा प्यार पाकर तुझे सहन नहीं हो पाया और तू बौखला गया। 
मैंने तो जीना सीख लिया- दुनिया बहुत मतलबी है यह भी देख लिया।

Saturday, November 17, 2012

"दाग"

वो तो खुशबू से नफरत करने के लिए जाने जाते हैं,
और हम अपने जहाँ में फूलों के कद्रदार माने जाते हैं।
उनके घर में सजती हैं  हर रोज महफ़िलें,
और रुख हमारे बदनाम किये जाते हैं।
कहते हैं "दाग" वो जिन्हें,
वे हमारे मस्तक पर तिलक किये जाते हैं।।

-रवि सर (01:21 AM. शनिवार, 17 नवम्बर 2012)

Thursday, November 15, 2012

एक में भी तनहा थे ...

आईने के सौ टुकड़े
करके हमने देखे है,
एक में भी तनहा थे,
सौ में भी अकेले हैं।

जो बना था एक साथी वो भी हम से रूठा है,
बेवफा नहीं जब वो फिर क्यों हम से रूठा है।
खोई-खोई आँखों में,
आंशुओं के मेले हैं .....एक में भी तनहा थे ...

मैं गिरा हुआ या तू ???


आजा तुझको पुकारे मेरा प्यार

आ आ आ जा आजा आजा आजा।
तुझको पुकारे मेरा प्यार हो
तुझको पुकारे मेरा प्यार।
आजा मैं तो मिटा हूँ तेरी चाह में।

आखिरी पल है, आखिरी आहें,
 तुझे ढूंढ़ रही है।
डूबती सांसे बुझती निगाहें,
तुझे ढूंढ़ रही है।।
सामने आजा एक बार ...
आजा मैं तो मिटा हूँ ....
तुझको पुकारे मेरा प्यार।

दोनों जहाँ की भेंट चढ़ा दी मैंने,
चाह में तेरी।
अपने बदन की खाक मिला दी मैंने,
राह में तेरी।।
अब तो चली एक बार ...
आजा मैं तो मिटा हूँ .....
तुझको पुकारे ...

इतने युगों तक इतने दुखों को।
कोई सह न सकेगा।
तेरी कसम मुझे, तू है किसी की,
कोई कह न सकेगा।।
मुझ से है तेरा इकरार ...
आजा मई तो मिटा हु ....
तुझ को पुकारे .....

तेरी नजर की आश पड़े तो,
बुझे प्यास मिलन की।
तेरे बदन की ओट मिटे तो,
रहे लाज लगन की।।
मिल जाये चैन करार ....
आजा मैं तो मिटा हूँ ...
तुझको पुकारे मेरा प्यार ....

Sunday, October 28, 2012

मत पूछ मेरे महबूब सनम...

मत पूछ मेरे महबूब सनम,
तुझे कितना प्यार मैं करता हूँ?
तेरे प्यार में जीता मरता हूँ ....

Wednesday, August 29, 2012

तू अब भी मुझे पहचान लेती है।।

मैं जब भी तेरी गली से गुजरता हूँ,
मेरी आँखें एक दस्तक दे देती है।
दुःख ये नहीं, तू दरवाजा बंद कर लेती है,
ख़ुशी ये है, तू अब भी मुझे पहचान लेती है।।

भीगी तेरी पलक देखी।।

जब तेरी आँखों की चमक देखी,
हर सूरत में तेरी झलक देखी ।
अचानक दिल बेकाबू होकर रोने लगा,
जब आंसुओं से भीगी तेरी पलक देखी।।

मुझे तो टूट जाने की आदत है...

बिन बात के रूठ जाने की आदत है,
किसी अपने का साथ पाने की आदत है।
तू खुश रहे मेरा क्या है,
मैं तो शीशा हूँ,
मुझे तो टूट जाने की आदत है ....

Sunday, August 26, 2012

वापस आपका स्वागत है!

हैलो दोस्तों,

इस ब्लॉग पर  वापस आपका स्वागत है!
बहुत दिनों के बाद, मैंने अपने इस ब्लॉग का दौरा किया और कुछ लिखने के लिए की इच्छा हुई| अब, मैं  समय - समय पर यहाँ लिखता रहूँगा |

और मेरे दुश्मनो तुम सुनाओ, तुम्हारे क्या हाल हैं? खुश तो हो न मेरी जिन्दगी को तबाह करके या फिर अब भी दुखी हो ?? वेसे तो किसी को दुःख देकर कोई खुश नहीं रह सकता, ऐसा मैं नहीं लोग कहते हैं, लेकिन मैं तो रब से यही दुआ करूँगा कि तुम खुश रहो।

और तू कैसी है ? मेरी हमसफ़र। तू तो जिन्दगी भर साथ  देने की बात करती थी. और कुछ ही दिनों में साथ छोड़ गयी इस दुनिया के डर से । परन्तु सही भी है , जो डरते हैं वो प्यार क्या खाक करेंगे ? और एक बात और मुझे सिखाई है तूने ???????
यही कि जो अपने माँ बाप को धोखा देकर मुझसे मिलने आ सकती है वो मेरी क्या खाक होगी ?
लड़कियां तो जन्मजात धोखेबाज होती हैं, मैं नहीं जानता लेकिन तूने ज्ञान करा दिया।
थैंक्स यार!!!
लेकिन तू खुश रहना मेरा जो होना है, होने दे।